अन्य गतिविधियां

  • राष्ट्रीय एवं राज्य के उच्च शैक्षणिक संस्थानों /विश्वविद्यालयों के साथ एम.ओ.यू. :- राष्ट्रीय स्तर के 04 संसथान एवं 02 विश्वविद्यालय तथा राज्य के स्तर के 11 विश्वविधालयो के साथ अकादमिक ,सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक ज्ञान ,अनुभव , मानव संसाधनों के राज्य हित में बेहतर उपयोग के उद्देश्य से एम.ओ.यू. किया गया है |

 

  • राज्य के समस्त क्षेत्रों के संतुलित विकास के लिए उपाय सुझाने प्रासंगिक 14 विषयों पर टास्कफोर्स का गठन किया गया है | टास्कफोर्स व वर्किंग ग्रुप्स में देश एवं प्रदेश के लब्धप्रतिष्टित विषय विशेषज्ञों , सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओ के प्रतिनिधियों को सदस्य के रूप में एवं सम्बंधित विभागों से नामांकित अधिकारियो को भी संयोजक के रूप में शामिल किया गया है |

 

  • राज्य हेतु प्रासंगिक एवं विकासोन्मुखी विषयों पर शैक्षणिक संस्थाओ के शिक्षकगण ,छात्रगण/अनुसंधानकर्ताओं एवं शासकीय /निजी संस्थाओ से विकासात्मक शोध एवं अध्ययन के प्रस्ताव आमंत्रित किये जाते है | उक्त सम्बन्ध में विस्तृत दिशा निर्देश छ.ग. राज्य योजना आयोग की वेबसाईट www.spc.cg.gov.in पर देखा जा सकता है | वित्तीय वर्ष 2020-21 में विभिन्न विषयों से सम्बन्धित 16 शोध / अध्ययन प्रस्तावों की स्वीकृति प्रदान की गई है |

 

  • राज्य में सतत विकास लक्ष्यों की प्रगति के अनुश्रवण हेतु राज्य योजना आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ एसडीजी इन्डिकेटर्स फ्रेमवर्क तैयार किया गया है | जिसके आधार पर एस.डी.जी. उद्देश्यो और लक्ष्य सम्बंधित 2015-16 बेसलाइन रिपोर्ट एवं 2019-20 की प्रगति का प्रतिवेदन भी प्रकाशित किया गया है | जिससे राज्य के विकास को एस.डी.जी. अनुसार जनहित में प्रभावी बनाने में सहायता होगी |

 

  • राज्य में नवाचार एवं उधमिता विकास की संभावनाओ को प्रोत्साहित करने तथा नवप्रवर्तकों की बौद्धिक संपदा को संरक्षित करने के उद्देश्य से आयोग द्वारा आदेश क्रमांक 1674/सस/रायोआ /2020 नवा रायपुर दिनांक 08/12/2020 से राज्य में नवाचार एवं उधमिता विकास हेतु दिशा - निर्देश तैयार किया गया है जिसे आयोग के उपरोक्त वेबसाईट पर देखा जा सकता है |

 

  • साथ ही समय पर राज्य योजना आयोग द्वारा राज्य के विकास व उन्नयन से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर विचार मंथन / कार्यशालाओ का आयोजन किया जाकर राज्य शासन को अनुसन्शाये भी दी जाती है | राज्य की कई अनुसन्शाये राज्य शासन के योजनाओ को प्रारम्भ करने में सहयोगी रही हैं |

 

  • जिला योजना का सुदृनीकरण के अंतर्गत समस्त जिलो के जिला योजना समितियों को जिले की वार्षिक विकास योजना तैयार करने हेतु आवश्यक तकनीकी सहयोग एवं प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है |
पिछले पृष्ठ पर जाने के लिए | पृष्ठ अंतिम अद्यतन किया गया, दिनांक:: 10-06-2022

सूचना पट्ट