सदस्य सचिव

 
Shri. Anup Kumar Shrivastava

श्री अनुप कुमार श्रीवास्तव, भा0व0से0

सदस्य सचिव, राज्य नीति आयोग

अनुप कुमार श्रीवास्तव  1987 की बैच के भा0व0से0 अधिकारी हैं, वे राज्य के वन विभाग से अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। वर्तमान में वे राज्य नीति आयोग, छत्तीसगढ़ के सदस्य सचिव हैं , वे राज्य के कई विभागों में महत्वपूर्ण पदों जैसे डिविजल मैनेजर, स्लीपर सप्लाई डिविजन रायपुर,  वन मंडलाधिकारी : क्षेत्राीय रायपुर के रुप में पर कार्य कर चुके हैं । उन्होंने कई मूर्त व अमूर्त विरासत पर्यटक स्थलों के संरक्षण व प्रबंधन का महत्वपूर्ण कार्य भी किये है, इसके अतिरिक्त वे उप वन संरक्षक : वित्त एवं बजट , महाप्रबंधक लघु वनोपज संघ , मुख्य वन संरक्षक क्षेत्राीय, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक संयुक्त वन प्रबंधन, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक उत्पादन, विशेष सचिव उद्योग विभाग व पंजियक फर्म्स एवं सोसायटी, विशेष सचिव राजस्व विभाग, आपदा प्रबंधन, धर्म व धार्मिक न्यास , सचिव कृषि , उद्यानिकी,पशुपालन, मत्स्य पालन विभाग सह आयुक्त गन्ना उत्पादन छत्तीसगढ़ के साथ साथ वन विकास निगम,छ0ग0 नागरिक आपूर्ति निगम, छ0ग0विपणन बोर्ड तथा इन्दिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय तथा कामधेनु विश्वविद्यालय जैसे संस्थाओं के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर / कार्यकारी बोर्ड , के डायरेक्टर के रुप में कार्य कर चुके है।

पिछले पृष्ठ पर जाने के लिए | पृष्ठ अंतिम अद्यतन किया गया, दिनांक:: 11-03-2024

सूचना पट्ट