

![]() मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना छत्तीसगढ़ राज्य के सभी शहरी क्षेत्रों की झुग्गी बस्तियों में निवासरत गरीब लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाओं पहुंचाने के लिए 120 मोबाइल मेडिकल यूनिटों के माध्यम से निःशुल्क परामर्श, इलाज, दवाइयो एवं पैथोलॉजी लैब की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। राज्य में जून 2022 तक 22 लाख 49 हजार 314 से अधिक मरीजों का इलाज किया गया है। योजना संबंधित अधिक जानकारी हेतु लिंक - https://cmchhattisgarh.cgstate.gov.in/City-Slum-Health |
![]() दाई-दीदी क्लीनिक योजना छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किशोरी-बालिकाओं एवं महिलाओं को घर पहुंच स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दाई-दीदी क्लीनिक शुरू की गई है, जिसमें चिकित्सक से लेकर सभी स्टॉफ महिलाएं होती हैं। |
![]() मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना राज्य के दूरस्थ, वनांचल और दुर्गम क्षेत्रों में लोगों के लिए सहजता से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना की 02 अक्टूबर 2019 से संचालित की जा रही है। अब तक 79859 शिविरों के माध्यम से 30.23 लाख से अधिक मरीज लाभान्वित हुए है। योजना संबंधित अधिक जानकारी हेतु लिंक - https://govthealth.cg.gov.in/cmhaatbazaar/#/home |
![]() मुख्यमंत्री मितान योजना 01 मई 2022 से मुख्यमंत्री मितान योजना शुरू की गई है। इसका उद्देश्य नागरिकों को घर बैठे आसानी से शासन की सेवा उपलब्ध कराना है। प्रथम चरण में प्रदेश के 14 नगर निगमों में 13 प्रकार की सेवायें उपलब्ध कराई जा रही है। |
![]() श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना राज्य में 20 अक्टूबर 2021 को श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर योजना का शुभारंभ किया गया। इन मेडिकल स्टोर्स में 329 प्रकार की जेनेरिक दवाइयां एवं 28 सर्जिकल उत्पाद 50 से 72 प्रतिशत कम कीमत पर उपलब्ध हो रहे हैं। योजना के तहत प्रदेश में 170 मेडिकल स्टोर्स संचालित हैं। |
![]() मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान राज्य में 2 अक्टूबर 2019 से शुरू मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत कुपोषित बच्चों एवं एनिमिक महिलाओं को निःशुल्क गर्म पका हुआ पौष्टिक भोजन और अतिरिक्त पोषण आहार उपलब्ध कराने से साढ़े तीन सालों में 2 लाख से अधिक बच्चे कुपोषण से तथा एक लाख महिलाएं एनीमिया से मुक्त हुई है। योजना संबंधित अधिक जानकारी हेतु लिंक - https://cmchhattisgarh.cgstate.gov.in/Suposhan-Abhiyaan |
![]() कौशल्या मातृत्व योजना राज्य के दूरस्थ, वनांचल और दुर्गम क्षेत्रों में लोगों के लिए सहजता से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना की 02 अक्टूबर 2019 से संचालित की जा रही है। अब तक 79859 शिविरों के माध्यम से 30.23 लाख से अधिक मरीज लाभान्वित हुए है। |
![]() राजीव युवा मितान क्लब योजना छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के युवाओं को रचनात्मक कार्यों से जोड़ने और विकास कार्यों में सहभागी बनाने के लिए 18 सितंबर 2021 को राजीव युवा मितान क्लब योजना शुरू की गई है। राज्य के ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों के वार्डों में चरणबद्ध रूप से 13269 राजीव युवा मितान क्लब गठित किए जा रहे हैं। प्रत्येक क्लब को एक साल में रचनात्मक गतिविधियों के संचालन के लिए एक लाख रूपए दिए जाने का प्रावधान है। योजना संबंधित अधिक जानकारी हेतु लिंक - http://www.sportsyw.cg.gov.in/ |